इस किताब की सरंचना एक कथाओं की समहूती के रूप की गयी है। सारांश में यदि कहें तो यह किताब ऐसी १२ कहानियों से संचित है जिनसे पाठक को यह एहसास और आभास हो पाए कि सफलता का असली अर्थ क्या है। प्रस्तुत पुस्तक में कहानियों के माध्यम से सफलता के साधक-बाधक तत्त्वों का प्रतिपादन किया गया है।
Read More